Jaipur Smart City जयपुर। जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम 2 वॉक और फ्रीडम 2 साइकिल कैंपेन प्रतियोगिता आयोजित की गई। Freedom 2 Walk and Freedom 2 Cycle campaigns इसमें शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। अब स्मार्ट सिटी इन लोगों को पुरस्कृत करेंगी। पुरस्कार स्वरूप साइकिल सहित अन्य उपहार दिए जाएंगे। हालांकि जिन लोगों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, उन्हें प्रतियोगिता के तहत की गई उपलब्धियों का ब्यौरा स्मार्ट सिटी को भेजना होगा। इसके बाद उनकी जांच की जाएगी।

जयपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेश मीणा ने बताया कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य फ्रीडम 2 वॉक एवं फ्रीडम 2 साइकिल कैंपेन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के तहत जयपुर शहर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सभी पात्र लोगों को पुरस्कृत करेंगी। इसके लिए सभी पात्र लोग प्रतियोगिता के तहत की गई उपलब्धियों का ब्यौरा इस goggle फ़ॉर्म (https://forms.gle/1wkhaKV8oPnQq9PCA) के माध्यम से भेज सकते है। प्रतिभागी अपने स्ट्रावा एवं एएफएस एप प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर ईमेल This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it. पर भी कर सकते है। इन सभी को जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से सत्यापित किया जाएगा।

साइक्लिंग प्रतियोगिता में ये मिलेंगे उपहार...
साइक्लिंग प्रतियोगिता के तहत सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट, 500 किमी. से ज्यादा चलने पर प्रथम 25 प्रतिभागियों को कॉफ़ी मग सेट, 600-700 किमी चलने पर प्रथम 25 प्रतिभागियों को टी शर्ट, 700-1000 किमी. चलने वाले प्रथम 25 प्रतिभागियों को ट्रैक सूट तथा एक हजार किमी. से ज्यादा चलाने वाले प्रथम 3 प्रतिभागियों को पुरस्कार में साइकिल दी जाएगी।

वॉक कैंपेन में ये मिलेंगे पुरस्कार..
इसी प्रकार वॉक कैंपेन में सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट, 250 किमी. से ज्यादा चलने पर प्रथम 25 प्रतिभागियों को कॉफ़ी मग सेट, 300 किमी. चलने पर प्रथम 25 प्रतिभागियों को टी शर्ट तथा 450 किमी से ज्यादा चलने वाले प्रथम 25 प्रतिभागियों को ट्रैक सूट दिया जाएगा।

जयपुर. द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम यानी ट्यूलिप (Tulip Internship Program) में जयपुर ने 100 स्मार्ट शहरों में पहला स्थान हासिल किया है. सर्वाधिक इंटर्नशिप प्रदान करने में जयपुर ने सलेम और जबलपुर को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब तक 278 छात्रों ने कई क्षेत्रों में अपनी इंटर्नशिप जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ पूरी की है.

4 जून 2020 को आवास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से देशभर के स्नातकों और इंजीनियरों के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए ट्यूलिप योजना शुरू की गई थी. जयपुर स्मार्ट सिटी विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को नया अनुभव देने के लिए मिशन से जुड़ी और विभिन्न पदों की वैकेंसी निकाली गई. जिसमें शहरी नियोजन, शहरी डिजाइन, इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं, सूचना और प्रौद्योगिकी, गतिशीलता, वित्त, सामाजिक क्षेत्र और पर्यावरणीय मुद्दे शामिल हैं.

JAIPUR: Jaipur Municipal Corporation (JMC)-Heritage has started repairing more than 120 dirty lanes of Heritage Walkway in the Walled City.

Situated in Ward 72, the Heritage Walkway was developed by the JMC in 2015. This stretch starts from Chaura Rasta and passes through various old temples, Thatheron ka Raasta, Manganiyon ka Rasta, Chokri Modi-Khana and ends at Rajasthan School of Arts in Kishanpole.

To beautify the walkway, corporation has started this project of repairing the lanes filled with garbage and the work will continue till February. In a cost of Rs 2.5 crore, the funding was received by Jaipur Smart City Limited and working agency is JMC- Heritage.

National Telecommunications Institute for Policy Research, Innovation and Training (NTIPRIT) team visit to Jaipur Smart City Limited. NTIPRIT is the Central Training Institute of Department of Telecommunications, Government of India.

The study visit of Officer Trainees was intended towards giving them a comprehensive exposure of “Smart City Mission and Projects”. It will provide them a deep insight to requirements of Smart City which will be helpful to them for executing ICT components of Smart City in future.

The trainees were also taken outside the office campus for practical experience and acquainting them with some of the projects such Rooftop Solar Power Plants, Dravyavat River, etc.

Jaipur Smart City द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (ट्यूलिप ) में जयपुर ने 100 स्मार्ट शहरों में से पहला स्थान हासिल किया है। शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से देश भर के स्नातकों और इंजीनियरों के लिए शुरू की गई The Urban Learning Internship Program
इंटर्नशिप में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पहला स्थान मिला है। सर्वाधिक इंटर्नशिप प्रदान करने में जयपुर ने सलेम व जबलपुर को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

जयपुर. गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. हांलाकि इनसे निपटने के लिए राजधानी में पर्याप्त दमकल वाहन मौजूद हैं. यहां के 12 फायर स्टेशनों पर 55 छोटे-बड़े दमकल वाहन हैं जो किसी भी घटना पर काबू पाने के लिए सक्षम है. इसके अलावा तंग गलियों में लगी आग पर पर काबू पाने के लिए मोटरसाइकिल दमकल और बड़ी बिल्डिंग के लिए 42 मीटर एएचएलपी मौजूद है जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है. सभी दमकल वाहन पूरी तरह फिट भी हैं.

लेकिन राजधानी में मौजूद फायर स्टेशनों पर इन दमकलों में पानी भरने के लिए ओवरहेड टैंक और अंडरग्राउंड टैंक नहीं उपलब्ध है. हालांकि बोरिंग ट्यूबवेल हाईड्रेंट स्टोर पानी की कमी को पूरी कर देते हैं. शहरी क्षेत्र काफी घना और बाजार संकरा होने की वजह से जगह-जगह हाईड्रेंट की जरूरत महसूस की जाते रही है जिसे देखते हुए जल्द ही फायर फाइटिंग सिस्टम विद पंप हाउस प्रोजेक्ट लाया जा रहा है.

वाहन हैं उपलब्ध

  • छोटी-बड़ी कुल दमकल - 55
  • मोटरसाइकिल दमकल - 19
  • एएचएलपी - 1 (42 मीटर)
  • मौका मुआयना टीयूवी/जिप्सी - 8

हालांकि इन पर्याप्त वाहनों के लिए शहर के फायर स्टेशनों पर ओवरहेड वाटर टैंक मौजूद नहीं है. सीएफओ जगदीश फुलवारी के अनुसार राजधानी के सभी 12 फायर स्टेशन पर बोरिंग ट्यूबवेल हाईड्रेंट लगे हैं. एक फायर स्टेशन पर ओवरहेड टैंक भी बना हुआ है. इसके अलावा दो लाख लीटर वाले ओवरहेड और अंडर ग्राउंड वाटर टैंक के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फायर स्टेशन के अलावा पीएचइडी के वाटर टैंक की भी हेल्प ली जाती है.