जयपुर. बीते दिनों गहलोत सरकार ने अपना बजट पेश किया. जिसमें मेडिकल सेवाओं के विस्तार पर करोड़ों खर्च करने का ऐलान किया गया. इन घोषणाओं में जयपुर के परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल का विस्तार भी शामिल है. जिसपर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से करीब 52 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.
साथ ही चारदीवारी के लिए मेडिकल लाइफलाइन कहे जाने वाले गणगौरी अस्पताल की क्षमता बढ़ाने और उसे अपग्रेड करने की बजट घोषणा थी. उसी के अनुरूप गणगौरी अस्पताल की एनआईटी जारी की गई है. इसके लिए ऑनलाइन टेंडर किया जाना है, जो प्रक्रिया फिलहाल जारी है. इसमें तकरीबन 52 करोड़ खर्च होंगे.
इस संबंध में स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ लोक बंधु ने बताया कि परकोटे के अलावा आसपास के क्षेत्रों की करीब 8 से 10 लाख जनसंख्या को अस्पताल कवर करता है. ऐसे में नियमित रूप से 1500 से 2000 की ओपीडी यहां रहती है.