JAIPUR: Jaipur Municipal Corporation (JMC)-Heritage has started repairing more than 120 dirty lanes of Heritage Walkway in the Walled City.
Situated in Ward 72, the Heritage Walkway was developed by the JMC in 2015. This stretch starts from Chaura Rasta and passes through various old temples, Thatheron ka Raasta, Manganiyon ka Rasta, Chokri Modi-Khana and ends at Rajasthan School of Arts in Kishanpole.
To beautify the walkway, corporation has started this project of repairing the lanes filled with garbage and the work will continue till February. In a cost of Rs 2.5 crore, the funding was received by Jaipur Smart City Limited and working agency is JMC- Heritage.
Jaipur Smart City द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (ट्यूलिप ) में जयपुर ने 100 स्मार्ट शहरों में से पहला स्थान हासिल किया है। शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से देश भर के स्नातकों और इंजीनियरों के लिए शुरू की गई The Urban Learning Internship Program
इंटर्नशिप में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पहला स्थान मिला है। सर्वाधिक इंटर्नशिप प्रदान करने में जयपुर ने सलेम व जबलपुर को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जयपुर. द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम यानी ट्यूलिप (Tulip Internship Program) में जयपुर ने 100 स्मार्ट शहरों में पहला स्थान हासिल किया है. सर्वाधिक इंटर्नशिप प्रदान करने में जयपुर ने सलेम और जबलपुर को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब तक 278 छात्रों ने कई क्षेत्रों में अपनी इंटर्नशिप जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ पूरी की है.
4 जून 2020 को आवास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से देशभर के स्नातकों और इंजीनियरों के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए ट्यूलिप योजना शुरू की गई थी. जयपुर स्मार्ट सिटी विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को नया अनुभव देने के लिए मिशन से जुड़ी और विभिन्न पदों की वैकेंसी निकाली गई. जिसमें शहरी नियोजन, शहरी डिजाइन, इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं, सूचना और प्रौद्योगिकी, गतिशीलता, वित्त, सामाजिक क्षेत्र और पर्यावरणीय मुद्दे शामिल हैं.
Page 1 of 2